थाना खरखौदा क्षेत्र में मिले शव का एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा
---------------
दो दिन पूर्व हापुड़ में हुई एक युवक की हत्या कर उसके ही दोस्तों ने मेरठ-हापुड़ मार्ग स्थित धीरखेड़ा के पास फैंका था सड़क किनारे
---------------
परिवार पर कमेंट्स को लेकर दोस्तों के बीच हुआ विवाद, एक लड़की से भी, होगी जांच
---------------
पांच दोस्तों ने मिलकर मृतक को बुलाया था दावत के बहाने, नशे में दिया घटना को अंजाम
---------------
मृतक की माॅ ने की शिनाख्त , थाना खरखौदा पर मुकदमा भी कराया था दर्ज
---------------
तीन गिरफ्तार, दो फरार, तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद
---------------
पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की
---------------
मेरठ। दो दिन पूर्व हापुड़ में एक युवक की हत्या कर मोटरसाइकिल पर उसके शव को लाकर उसके ही दोस्तों ने मेरठ-हापुड़ मार्ग स्थित धीरखेड़ा के पास सड़क किनारें फैंका था, यह जानकारी गुरूवार को एसएसपी अजय साहनी ने पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों को दी, पुलिस अधिकारी के मुताबिक जातिगत व परिवार पर कमेंट्स को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ वहीं मृतक व आरोपी एक लड़की से भी सम्पर्क में थे, आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोंपी भवर चैधरी ने अपने साथियों संग पहले अपने दोस्त मुकुल के सिर में गोली मारी और फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी बाद में शव को ठिकानें लगाने के मकसद से मोटरसाइकिल पर दो दोस्तों ने बीच में मृतक को बैठा लिया और उसे घसीटते हुए जंगल में फैंक गये, एसएसपी ने बताया कि 23 सितम्बर को दोपहर करीब डेढ़ बजे पांच आरोपियों ने हापुड़ स्थित विद्यानगर काॅलोनी में दावत के बहाने मुकुल को बुलाया था जहां सभी ने बैठ कर दावत खायी और जब नशे में हो गये तो वाद विवाद के चलते मुकुल की हत्या करदी गयी, मुकुल (21) मूल रूप से बूलन्दशहर के थाना बीबी नगर का रहने वाला था, जो हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड पर किराये के मकान में रह रहा था, मृतक की माॅ ने मुकुल की शिनाख्त करते हुए थाना खरखौदा पर मुकदमा भी दर्ज कराया था, पुलिस ने इस मामले में हापुड़ निवासी भवर चैधरी, आशीष पारासर, प्रीत त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि हापुड़ के ही गुड्डू व अनुराग फरार हैं, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, दो मोटरसाइकिल बरामद की है, वहीं पुलिस टीम को एसएसपी ने 10 हजार रूपये का इनाम देने की भी घोषणा की है।