मेरठ विकास प्राधिकरण ने फतेहउल्लापुर रोड पर चार अवैध काॅलोनियों पर बुल्डोजर चला कर किया ध्वस्त


मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के बाद फतेहउल्लापुर रोड पर विकसित अवैध रूप से बसाई जा  रही चार अवैध काॅलोनियों पर बुल्डोजर चला कर किया गया ध्वस्त
---------------
 मौके पर जोनल अधिकारी व तहसीलदार भी रहे मौजूद । जोन-ए3 क्षेत्र का है मामला,
---------------
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देशों के बाद गुरूवार को प्राधिकरण के जोन-ए के जोनल अधिकारी व तहसीलदार विपिन कुमार ने थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के फतेहउल्लापुर रोड पर आम के बाग के पास विकसित होने वाली  चार अवैध काॅलोनियों पर बुल्डोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिया, प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक  सिराज की करीब 17 हजार वर्ग मी0,  राशिद की करीब 15 हजार वर्ग मी0, मेहताब की 12 हजार वर्ग मी0 तथा हाजी जिलानी की 10 हजार वर्ग मी0 में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों को ध्वस्त कर दिया, ध्वस्त की गयी चारों अवैध काॅलोनियां सौ फुटा रोड पर ही आस-पास में ही विकसित की जा रही थी, ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही के दौरान तहसीलदार विपिन कुमार, नोडल विवेक शर्मा, अवर अभियन्ता सतीश कुमार, योगेश चन्द्र गुप्ता के अलावा प्राधिकरण कर्मचारी, सचल दस्ता व थाना पुलिस भी मौजूद रही।