14 दिसम्बर को मेडिकल काजिल में लगेगा स्वास्थ्य मेला

---------------
मेरठ। बचत भवन में आज स्वास्थ्य मेला प्लानिंग कमेटी की बैठक सांसद राजेन्द्र अग्रवाल की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुयी। सांसद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहॅुचाने के लिए निर्देशित किया तथा आगामी 14 दिसम्बर को लाला लाजपत राॅय मेडिकल कालिज में स्वास्थ्य मेला आयोजित करने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न संकायो के डाक्टर व स्टाफ प्रतिभाग करेंगे।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजकुमार ने बताया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मेले की जानकारी व लाभ प्रदान किया जायेगा।  इस अवसर पर जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पूजा शर्मा, पीडीडीआरडीए भानू प्रताप सिंह, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित र